डॉ. पवन कुमार बने जदयू युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव, कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर

अंधराठाढ़ी की राजनीति में अपनी समाजसेवा के दम पर बेहद कम समय में एक उभरते सितारे के रूप में पहचान बनाने वाले डॉ. पवन कुमार को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


मधुबनी युवा जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष संतोष साह ने डॉ. पवन की कार्यकुशलता, पार्टी के प्रति उनकी गहरी आस्था और निष्ठा को देखते हुए उन्हें जदयू युवा प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया है।

युवाओं और समर्थकों में भारी उत्साह

​डॉ. पवन कुमार के मनोनयन की खबर मिलते ही न केवल जदयू खेमे में, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक गलियारों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय युवाओं ने इसे “सही व्यक्ति को सही जिम्मेदारी” करार दिया है। डॉ. पवन अपने सुलझे हुए स्वभाव और शानदार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।

रणनीति और नेतृत्व के धनी हैं डॉ. पवन

​डॉ. पवन कुमार की पहचान एक कुशल रणनीतिकार के रूप में रही है। उनके सोच, सिद्धांत और टीम वर्क का जलवा पिछले चुनावों में भी देखने को मिला था। पार्टी के प्रति उनके समर्पण और सेवा भाव को देखते हुए नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है।

​”डॉ. पवन कुमार का जदयू से जुड़ना और इस पद को संभालना पार्टी के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा।” — वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता

दिग्गज नेताओं के माने जाते हैं करीबी

राजनीतिक हलकों में डॉ. पवन कुमार को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और माननीय सांसद रामप्रीत मंडल के बेहद करीबी सहयोगियों में गिना जाता है। माना जा रहा है कि उनके आने से जिले में युवाओं के बीच पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी।


बधाई देने वालों का लगा तांता

इस नई जिम्मेदारी के लिए डॉ. पवन कुमार को बधाई देने वालों में जिले के कई वरिष्ठ और सक्रिय नेता शामिल हैं, जिनमें मुख्य रूप से:

  • फुले भंडारी (जिलाध्यक्ष)​
  • संतोष साह (युवा जिलाध्यक्ष)
  • ​महानारायण राय और शिव कुमार राय​
  • मनोज झा और रामचंद्र राय (जिला सचिव)
  • ​गुलाबचंद झा और दिलीप चौधरी (जिला उपाध्यक्ष)​
  • राजनारायण (मुखिया जी)​
  • प्रशांत कुमार झा, ब्रह्मदेव राय, टुनटुन शर्मा और कमलेश चौधरी (प्रखंड अध्यक्ष)

​डॉ. पवन कुमार ने अपनी इस नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ