नववर्ष के अवसर पर अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र स्थित धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड क्षेत्र स्थित बाबा मुक्तेश्वर, चंदेश्वर
व मदनेश्वर शिवालय, ठाढ़ी परमेश्वरी स्थान, बेल्हा धाम और प्राचीन दुर्गा मंदिर पर अहले सुबह से ही पूजा एवं जलाभिषेक के लिए लोगों का मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
घंटे-घड़ियाल की मधुर ध्वनि और हर-हर महादेव के जयघोष से नए साल के पहले दिन का पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। नववर्ष के दिन सुबह खिली हल्की धूप ने मौसम को सुखद बना दिया, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे। ठंड से राहत पाकर लोग परिवार के साथ मंदिरों के दर्शन-पूजन हेतु निकले।
वहीं बच्चे धूप का आनंद लेते हुए पिकनिक मनाते दिखे। मंदिर परिसर व आसपास के खुले स्थलों पर समूहों में बैठे लोग हंसी-मजाक और मनोरंजन के बीच नए साल का स्वागत करते नजर आए। सड़कों पर दिनभर वाहनों की आवाजाही जारी रही। दर्शनार्थियों की भीड़ के बीच भी पूरे क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का माहौल बना रहा।
मंदिर कमेटी एवं प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, पेयजल और कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा को लेकर अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश मिश्रा तथा रुद्रपुर थानाध्यकक्षा मंजुला मिश्रा दलबल के साथ मुस्तैद रहीं। पुलिस टीम भीड़ पर लगातार नजर रखती रही, जिसके कारण पूरा आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।



0 टिप्पणियाँ