प्राचीन दुर्गा स्थान ठाढी में सूर्य महोत्सव में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन

अंधराठाढ़ी प्रखंड के ठाढ़ी स्थित प्राचीन दुर्गा स्थान में सूर्य महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हो गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और वातावरण आध्यात्म एवं भक्ति संगीत से गूंज उठा। आयोजन के तहत परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। महोत्सव के मुख्य आकर्षण के तौर पर श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा है, जो 30 दिसंबर से 05 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह आठ बजे से संस्कृत में एवं शाम 4 बजे से मैथिली में आयोजित होगी। कथा का वाचन श्री नटवर दास जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में कथा रसपान हेतु उपस्थित हुए और द्वितीय दिवस की कथा ध्यानपूर्वक सुनी। आयोजन समिति के अनुसार सूर्य महोत्सव कई वर्षों से स्थानीय परंपरा का हिस्सा रहा है। इस अवसर पर भक्तजनों के लिए विधि-विधान से पूजा, भजन-कीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान और सत्संग की विशेष व्यवस्था की गई है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ