अजय नारायण जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार मनोनीत
जनता दलयू ने पार्टी के एक अनुभवी कार्यकर्ता अजय नारायण चौधरी को पार्टी का प्रदेश राजनीतिक सलाहकार मनोनीत किया है। यह मनोनयन पार्टी के प्रदेश अजय नारायण अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के (फाइल फोटो) द्वारा किया गया है। समझा जाता है कि पार्टी ने उनके लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। श्री चौधरी मूलतः कलुआही के नजदीक बहरबन बेलाही गांव के निवासी हैं और बीते 20 वर्षों से अधिक से झंझारपुर को ही अपना कर्मक्षेत्र बनाए हुए हैं। उन्होने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत लखनौर प्रखंड के जद यू महासचिव के पद से की। उसके बाद वे लखनौर के ही प्रखंड उपाध्यक्ष बने। बाद में जद यू युवा के जिला महासचिव सह प्रवक्ता तथा कुछ वर्ष पूर्व तक जद यू युवा के प्रदेश महासचिव एवं जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने मनोनयन करते वक्त यह आशा व्यक्त की है कि उनके राजनीतिक सलाहकार बनने से अपनी भूमिका से पार्टी को नया आयाम देने की हर संभव कोशिश करेंगे। श्री चौधरी के मंनोनयन पर बधाईयों का तांता लगा है। उनके मनोनयन पर प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा, शिवचन्द्र झा, वीरेंद्र नारायण भंडारी उर्फ मुन्ना भंडारी, सुधीर राय, सुनील वर्णवाल, शशिकांत चौधरी, विपिन गांधी, शमशेर आलम, प्रशांत कुमार झा, निशांत कुमार झा ने बधाई दी।

0 टिप्पणियाँ