अविनाश झा जी बने गोगुन्दा वि०स० के पर्यवेक्षक

 राजस्थान वि०स० चुनाव में कांग्रेस नेता श्री अविनाश झा जी को उदयपुर ज़िला अंतर्गत गोगुन्दा वि०स० का पर्यवेक्षक


बनाया गया है। उन्होने फेसबुक पोस्ट कर राजस्थान प्रभारी श्री सूखजिंदर सिंह रंधावा जी, प्रभारी सचिव भाई श्री वरिंदर सिंह राठौड़ जी को धन्यवाद दिया है। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि उक्त वि०स० में कांग्रेस की जीत का परचम लहराने में सहभागी बने। 



वीरों की भूमि गोगुन्दा का स्वर्णिम इतिहास रहा है, इसी जगह माँ भारती के सच्चे सपूत श्रद्धेय महाराणा प्रताप जी का राज्याभिषेक हुआ था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ