अतिथि के रूप में शमशेर आलम को जाने का मौका मिला


झंझारपुर रक्त सेवा समूह द्वारा आज तमुरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था इस नेक कार्य  में अतिथि के रूप में युवा जदयू के प्रदेश सचिव शमशेर आलम को जाने का मौका मिला इस रक्तदान शिविर में बहुत सारे युवा साथी रक्तदान किए और दरभंगा से आए सभी डॉक्टर्स एवं टेक्नीशियन का मिथिला परंपरा के अनुसार सभी को पाग दुपट्टा से सम्मानित किया गया और जो यूवा साथी रक्तदान किए हैं उन्हें रीजनल बलड सेंटर डीएमसीएच की ओर एक घड़ी और सर्टिफिकेट दिया गया है।इस शिविर के आयोजन करता विवेक कुमार ठाकुर, चंदन कुमार झा, रोहित कुमार झा, विकास मिश्रा एवं सभी सम्मानित युवा साथियों का पूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ