अंधराठाढी प्रखंड के गंगद्वार गांव निवासी जनता दल यू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा को पार्टी ने केवटी विधानसभा का संगठन प्रभारी मनोनित किया है। श्री झा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं का आभार किया।
बधाई देने वालों में युवा जदयू के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र झा, युवा जदयू के सचिव शमशेर आलम, जदयू जिला उपाध्यक्ष विपिन गांधी, युवा नेता ई. प्रशांत झा, निशांत झा, मोहम्मद रियाज शैख आदि नेता शामिल है।

0 टिप्पणियाँ