अंधराठाढ़ी के पूर्व पत्रकार रमेश कुमार कर्ण जिला जद यू के महासचिव बने
रमेश कुमार कर्ण मुखिया ग्राम पंचायत सर्रा सोनपताही को जनता दल यूनाइटेड के जिला महासचिव बनाया गया है। श्री कर्ण विगत 25 वर्षो से निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते है। कलम के माध्यम से जनसमस्या को उठाते रहे। सक्रिय रूप से राजनीति में भी रहे। नीतिश कुमार उनके आदर्श है। उन्होंने अपने कर्मठता के कारण जातीय संख्या बल एवं धन बल के मिथक को तोड़ा और 2006 में सरपंच फिर 2021 के पंचायत चुनाव में मुखिया पद से निर्वाचित हुए। रमेश कर्ण ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उनके मनोनयन से अंधरा ठाढी प्रखंड जदयू अध्यक्ष कुंदन कुमार कमलेश ने हर्ष व्यक्त किया है।

0 टिप्पणियाँ